बस से बाइक सवार दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_108.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय नेशनल हाईवे राज्य मार्ग पर बुधवार को लहंगपुर गांव के पास जौनपुर वाराणसी बॉर्डर के पास वाराणसी से आ रही सिटी बस वाराणसी की तरफ जा रहे दो व्यक्ति बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। वहीं वहीं मौका पाकर बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की की सूचना तुरंत स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक सवारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर ले आई जहां डाक्टरों की टीम ने दोनों युवकों को देखते ही मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस के सूचना पर मृतक के चाचा जुबेर पुत्र सिराजुद्दीन ने दोनों मृतक की शिनाख्त करते हुये बताया कि ऐनुद्दीन पुत्र सलीम 20 वर्ष ग्राम व पोस्ट हरसोस, थाना जन्शा, जिला वाराणसी अपने दोस्त अरमान अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हफीख अंसारी 23 वर्ष ग्राम व पोस्ट हरसोस, थाना जन्शा, जिला वाराणसी के अपने मौसी के यहां आदमपुर जौनपुर से घर हरसोस आ रहे थे। वहीं स्थानीय पुलिस दोनों शवों शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। वहीं मौत कई खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा गया।