स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा 22 जनवरी 2024: विद्या सागर सोनकर
https://www.shirazehind.com/2024/01/22-2024.html
सुन्दर काण्ड, हवन, पूजन एवं आरती के साथ प्रसाद बांटा गयाजौनपुर। अवधपुरी में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के मन्दिर निर्माण को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बाबत नगर के सुक्खीपुर में सुन्दर काण्ड के साथ हवन, पूजन एवं आरती हुई जिसके बाद भव्यता से प्रसाद वितरण भी हुआ।
यह आयोजन पूर्व सांसद एवं वर्तमान में विधान परिषद सदस्य और विधान परिषद के उप नेता विद्या सागर सोनकर के आवास पर हुआ। इस दौरान अयोध्या मन्दिर के साथ रामजानकी दरबार लगाकर विधि—विधान से पूजा की गयी जिसके बाद सुन्दर काण्ड चला जिसकी समाप्ति पर हवन एवं आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर श्री सोनकर ने कहा कि आज का यह पल ऐतिहासिक हो गया है जो हमारे प्रदेश व देश ही नहीं, बल्कि धरातल पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो जायेगा।
इस अवसर पर विद्या भारती के काशी प्रान्त के अध्यक्ष कंचन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राकेश सिंह, रतन सोनकर, समाजसेवी अमृत लाल सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, विनीत शुक्ला एडवोकेट, अखिलेश मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, मनीष सोनकर, रोहित सिंह, रमन सोनकर, राजेश सोनकर, सुशील सिंह, गणेश मिश्र, विजय सोनकर, राजीव त्रिपाठी, समाजसेवी अभिषेक बैंकर, पत्रकार संजय श्रीवास्तव एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक/एमएलसी विद्या सागर सोनकर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।