जनपदस्तरीय 'संस्कृति उत्सव-2023' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया शुभारम्भ


जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों की प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में हुआ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम और नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया।
इसके पहले कार्यक्रम आयोजक/जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय ने स्वागत किया जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नगर मजिस्ट्रेट ने सभी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सम्मानित सदस्य के रूप में संगीत अध्यापक डॉ नरेंद्रदेव पाठक, डॉ ज्योति सिन्हा, सुभाष विश्नोई रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
तहसील सदर के विशाल तिवारी, विनोद शुक्ला ने मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, सुदामा पांडेय ने गायन, अभिषेक मयंक ने गायन, इशू देव ने एकल नृत्य, सोनम सरोज, बृजमोहन सरोज लोक गायन, गुलाब यादव राही ने लोक संगीत गायन, विजय बहादुर यादव ने लोक गायन, खुशबू प्रियांशी यादव, प्रतिभा निषाद, अंशिका यादव ने लोक गायन और निधि यादव, बृजेश यादव, विजय बहादुर यादव, सुरेश जौनपुरी, अमन दुबे, विवेक मिश्रा वरदान, सूरज यादव, शशिकान्त यादव, राहुल पाठक ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
तहसील मछलीशहर से अशोक कुमार लोक संगीत गायक, तहसील मड़ियाहूं से अब्दुल रशीद अली एण्ड पार्टी, शेसन लाल सरोज ने लोक संगीत, गायक प्रदूम सरोज ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। तहसील शाहगंज में नरेन्द्र यादव सहित अन्य तहसील केराकत से योगेन्द्रनाथ चौबे सहित अन्य ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही बताया गया कि 16 जनवरी को उपरोक्त स्थान पर ही शेष प्रतिभागियों की प्रतियोगिता करायी जाएगी। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी ने किया।

Related

जौनपुर 4382986476366387159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item