कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित
https://www.shirazehind.com/2024/01/15.html
जौनपुर। जनपद में पड़ रही भीषण शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बारह जनवरी तक शीताकालीन अवकाश तथा तेरह जनवरी से पन्द्रह जनवरी तक मकरसंक्रांति का अवकाश घोषित कर दिया गया है।इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं, शैक्षणिक कर्मियों ( चौकीदार, चपरासी, होमगार्ड/ पी आर डी को छोड़कर)के लिए लागू होगा।
विद्यालय की सम्पत्तियों की सुरक्षा हेतु पी आर डी/ होमगार्ड, चपरासी और चौकीदार तथा स्वीपर की पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है।