चोरी के ट्रक में 13 लाख मूल्य का ऑयल लदा चालक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/01/13.html
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा पुलिस ने चोरी के ट्रक में करीब 13 लाख मूल्य मोबिल लदा ऑयल के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मंगलवार को चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहित मातहत अधिकारीयो के निर्देश पर गस्त के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अलीगंज कुल्हनामऊ तिराहे के पास एक ट्रक चालक साइड में ट्रक खड़ी कर ब्यापारी का इंतजार कर रहा है। चोरी की ट्रक में अवैध मोबिल ऑयल रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपनिरीक्षक रामभवन यादव व हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँच ट्रक चालक से कागजात मांगा गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं ट्रक में लदे माल में भिन्नता पाई गई। कड़ाई से पूछताछ में पता चला की चोरी के ट्रक में अवैध रूप से 1552 डिब्बा मोबिल ऑयल भरा गया है जो ब्यापारी को देना है जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गयी है। चालक द्वारा कागजात न दिखाए जाने पर ट्रक सहित थाने लाया गया जहां आवश्यक लिखापढ़ी पश्चात चालक ईश्वरचंद यादव निवासी दुबरा थाना बरदह आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करतें हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।