सिंगापुर मुस्तफा मॉल के मालिक मो0 जकारिया की माता का निधन
https://www.shirazehind.com/2024/01/0.html
जौनपुर। सिंगापुर मुस्तफा मॉल के मालिक मो0 जकारिया की माता सितारुन निशा (95 )वर्ष का आज सुबह 7 बजे वाराणसी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दरम्यान निधन हो गया। मिट्टी उनके पैतृक गांव भरेठी गांव में शाम चार बजे दी जाएगी। यह मनहूस खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है।
सितारूँन निशा के चार पुत्र मो0 जकरिया , फैयाज अहमद,अंसार अहमद और अंसार अहमद है। उनके पौत्र जावेद सिद्दीकी सपा नेता है।