बाइक चोरी का मुकदमा नहीं हुआ दर्ज तो पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। जलालपुर थाने पर एक पीड़ित महिला चोरी हुई अपने बाइक का मुकदमा दर्ज करने के तीन दिनों से चक्कर काटते- काटते थक गई और थकहार कर महिला ने न्याय की आस में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में जलालपुर पुलिस की घोर लापरवाही का जिक्र किया गया है।

बीबनमऊ गांव निवासी गीता देवी पत्नी अमरनाथ ने बताया कि बीते 9 दिसंबर को उसका बेटा और बेटी नेवादा डीहवा गांव में वंशराज की पुत्री अंकिता के शादी में रात करीब आठ बजे  अपने बाइक से गयें थे। बाइक हीरो कंपनी की थी और उसका रंग काला था उसपर लाल रंग की स्टीकर लगी हुई थी। बाइक वहीं टेंट के पास खड़ी थी और  जयमाल के बाद करीब रात 11 बजे दोनों लोग घर वापस आने के लिए बाइक के पास गए तो देखा की बाइक वहां से गायब थी काफी खोजबीन के बाद डायल 112 के माध्यम से पुलिस को  बाइक चोरी होनी की सूचना दिया गया और सुबह जलालपुर थाने बाइक चोरी का लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु तीन दिन बाद भी पुलिस ने मेरा मुकदमा नहीं दर्ज किया और बाइक को भी ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया जिसके बाद मजबूर होकर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई गई है। शादी समारोह से हुई बाइक चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस के प्रति आक्रोश है।

Related

डाक्टर 17609842083675334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item