अम्बा लाल की स्मृति में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बबुरीगांव, बेलौना कला निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बाबू अम्बा लाल यादव की स्मृति में 5वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कवि इंद्रजीत सिंह 'वियोगी' ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके पश्चात तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई। कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय कवि डा. कमलेश 'राजहंस' ने जहां राष्टाचेतना से जागृत किया। वहीं कवि बृजेश चंद्र पांडेय ने सबको हास्य कविता से गुदगुदाया।

राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक कवि नरेंद्र बहादुर सिंह 'पंकज, ब्रमदेव शुक्ल 'मधुप', चंद्रकांत 'भ्रमर', सुमति श्रीवास्तवा, रामसागर 'सरस', गजलकार अजय विश्वकर्मा 'शान', नव गीतकार योगेंद्र प्रताप मौर्य, आकाश श्रीवास्तव 'उज्जवल' तथा रीना श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिनिधि रचना द्वारा सराहनीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक अरुण यादव 'प्रयास' ने बाबू जी को अपनी कविता द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम आयोजक अनिल यादव एवं अशोक यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन ओज कवि डा. संदीप कुमार 'बाला जी' ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य रमेश चंद दुबे सहित सैकड़ों शिक्षक, ग्रामवासी, प्रधानगण आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5849910873558455991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item