सांड़ के आतंक से निजात दिलाने की जिलाधिकारी से मांग,सांड़ के हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_974.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के कोर्री गांव में एक सांड़ ने आतंक मचा रखा है। वह कोर्री निवासी संतोष कुमार सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है जिससे संतोष को गंभीर चोटे आईं। रामचंद्र राजभर भी उसके हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवन में मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।कोर्री गांव से सटी ग्राम सभा जेठपुरा में एक गाय व बछिया को भी हमला कर मार डाला है। उसके आतंक से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।अशोक कुमार सिंह एडवोकेट एवं अन्य ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आतंक मचाने वाले सांड़ को पकड़वाकर बाड़े में बंद करवाने की मांग किया है जिससे ग्राम वासियों की जान माल की सुरक्षा हो सके।