कुछ समाज कटवा घूम रहे हैं : : धर्मेन्द्र वर्मा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_965.html
जौनपुर। नगर के आलमगंज बाजार में सैकड़ों की तादाद में सोनार समाज के युवा नौजवान बुजुर्ग समाज को राजनीतिक सामाजिक हिस्सेदारी पर हक अधिकार के लिए सोनार नरहरी सेना के विचारों से प्रभावित होकर समाज का उद्धार-उत्थान करने पर चिंतन-मंथन-मनन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक पप्पू सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सेठ (पूर्व प्रधान) ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने समाज को नई दिशा-नई गति-नई ऊर्जा-नई सोच-नई विचारधारा से युवाओं नौजवानों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया और समाज को आगाह भी किया कि समाज में कुछ समाज कटवा घूम रहे हैं जो आगे समाज को मुख्य धारा से जोड़ने समाज को सामाजिक राजनीतिक हिस्सेदारी न मिले, इस पर वह समाज को काटने का कार्य कर रहे हैं परंतु सोनार नरहरी सेना एक ऐसी सेना है जो सारी बाधाओं को पार कर समाज को नई बुलंदियों नई ऊंचाइयों नई शिखर पर ले जाने के लिए प्रयासरत है।
विशिष्ट अतिथि राकेश वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राहुल सिंह स्वर्णकार (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव), मुरलीधर सेठ, बनवारी लाल स्वर्णकार (प्रदेश प्रमुख महासचिव) रहे। श्याम बाबू सेठ (मंडल अध्यक्ष वाराणसी), दिलीप सेठ (मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी), सोनी सेठ (महिला मंच महानगर अध्यक्ष वाराणसी), किशन सेठ, अनिल वर्मा पत्रकार, जितेंद्र सेठ, सुजीत वर्मा जिलाध्यक्ष जौनपुर, जगदीश सेठ, मोहन सेठ, सोनू सेठ (जिला सचिव वाराणसी), लोकेश सेठ (जिला सचिव भदोही) मुन्ना सेठ, राजेश सेठ, अजय सोनी, भोला सेठ, जय प्रकाश सेठ, संजय सेठ, भरत वर्मा पत्रकार, राजकुमार सेठ, धर्म चंद्र वर्मा,सदानंद सेठ, आशीष कुमार सेठ, ओम प्रकाश उर्फ बाबा सेठ, श्रीचंद्र वर्मा, मनजीत सेठ, प्रदीप वर्मा, भोलानाथ वर्मा, लालजी वर्मा, जगदीश वर्मा, संत लाल वर्मा, किशन सेठ, हरिशंकर सेठ, प्रदुम सेठ, शिवकुमार सेठ समेत तमाम सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।