सड़क हादसे में पत्रकार यूसुफ खान घायल

 

बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर

खेतासराय(जौनपुर) । क्षेत्र के जमदहां निवासी पत्रकार युसुफ खान बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पत्रकार, पुलिस व  प्रबुद्ध नागरिक मौके पर पहुंच गए। 

एक अखबार से जुड़े 35 वर्षीय पत्रकार यूसुफ खान बुधवार को मानीकला गांव में एक निजी कार्यक्रम में गये थे। दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी बाइक से खेतासराय कस्बा में लौट रहे थे। 

गुरैनी- मार्टीनगंज मार्ग के मानीकला पेट्रोल पंप के समीप  तेज़ गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। उसके वाहन की गति इतनी तेज थी कि युसूफ बाइक समेत जमीन पर दूर जाकर छिटक गये। दाहिने हाथ, और पैर में चोट आई है ।

उसी मार्ग से गुजर रहे एक स्कूल  प्रबन्धक मो आबिद खान ने उन्हें तुरंत खेतासराय कस्बा के बीएम अस्पताल में पहुँचाया ।

चिकित्सक डॉ सालिम खान ने बताया कि पत्रकार की हालत ख़तरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया  गया है।

Related

डाक्टर 3879786282862830476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item