जीडी मेमोरियल ट्रस्ट ने स्वेटर व कापी बांटा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_947.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जीडी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के ग्रामसभा रसुलपुर के प्राथमिक विद्यालय पर नौनिहालों को प्रोत्साहित किया गया। ठंड व गलन को देखते हुए उपहार स्वरूप स्वेटर व कापी वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक डा सुरेश पाल, आरती पाल, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के शिक्षकगण राम आसरे पाल, वीरेन्द्र मौर्या, विक्की गौड़, दीपक पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।