सिकरारा संसाधन केन्द्र पर शिक्षकों ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_94.html
सिकरारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना—प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मयेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कई मांगें लम्बे समय से लंबित हैं। जैसे जनपद के अंदर स्थानांतरण, शिक्षकों की पदोन्नति, कैशलेश चिकित्सा, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति ग्रेड पे 4600—4800 पर न्यूनतम मूल वेतनमान 17140, 18150, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति संभव नही है हम इसका विरोध करते है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, मंत्री श्रीप्रकाश यादव, जिला संयुक्त मंत्री रिजवानुल हसन सिद्दीकी, रवि प्रकाश मिश्र, डॉ संतोष सिंह, त्रिभुवन यादव, आलोक सिंह, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, राजेश यादव सहित तमाम शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।