उमेश सेठ हत्याकाण्ड को लेकर आन्दोलन करेगा सोनार नरहरी सेना
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_920.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में उमेश सेठ की हत्या कर लूट की घटना में सोनार नरहरी सेना के सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजन से मुलाकात हुआ। पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक सहयोग मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया।संबंधित मांग पत्र सौंपते हुये हनुमान घाट में विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गयी। इस दौरान कहा गया कि पीड़ित परिजन को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक सोनार नरहरी सेना आंदोलन करती रहेगी। इसी क्रम में कैंडिल मार्च निकालकर जहां मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया, वहीं हत्याकाण्ड पर आक्रोश जताया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट, जौनपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष अमर जौहरी, मोनू सेठ, आशीष सोनी, श्याम बाबू सेठ, दिलीप सेठ, सोनी सेठ, मुरलीधर सेठ, रवि सोनी, किशन सेठ, मुन्ना सेठ, लोकेश सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट, जौनपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष अमर जौहरी, मोनू सेठ, आशीष सोनी, श्याम बाबू सेठ, दिलीप सेठ, सोनी सेठ, मुरलीधर सेठ, रवि सोनी, किशन सेठ, मुन्ना सेठ, लोकेश सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।