राजा जौनपुर की उत्तराधिकारी होगी राधिका थरेजा !

 राज परिवार के उत्तराधिकारी ने किया विद्यालय भ्रमण, हुआ सम्मान

जौनपुर। जनपद के प्राचीनतम संस्था राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज व राजा श्रीकृष्ण दत्त महाविद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य तथा राज परिवार जौनपुर के बारहवें नरेश  राजा अवनिंद्र दत्त की ज्येष्ठ पुत्री राधिका थरेजा अपने पति रजत थरेजा के साथ विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। जौनपुर राज्य शिक्षा समिति के नियमावली के अनुसार  हवेली का उत्तराधिकारी ही  जौनपुर राज्य शिक्षा समिति का उत्तराधिकारी होगा। जन चर्चाओं के अनुसार राजा जौनपुर की उत्तराधिकारी राधिका थरेजा ही होगी। उनके विद्यालय परिसर में आगमन की खबर से विद्यालय परिवार के सभी सदस्य विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे। राज  इंटर  कालेज के प्रधानाचार्य संजय चौबे प्रबंधक डा सत्य राम प्रजापति ने एक सभा कर स्वागत किया। अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर माल्यार्पण किया,  दोनो को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  पूर्व प्राचार्य प्रो.अखिलेश्वर शुक्ला ने विद्यालय का संछिप्त इतिहास बताया। अशोक तिवारी ने स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरव का क्षण है जब राज परिवार के उत्तराधिकारी हमारे बीच है। सम्मानित अतिथियों ने संस्थापक दिवस पर प्रतिभाग किए गए छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा शंभूं राम ने किया। डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंचते ही   पूर्व राजा यादवेंद्र दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने दादा किं  स्मृतियों को याद किया। अपने सम्मान से अभिभूत राधिका थरेजा ने विद्यालय परिवार में।बराबर आने व उसके।निरंत।विकास की चिंता किया । वही सबसे परिचय प्राप्त किया, जहा अतिथियों का सम्मान भी किया गया। स्वागत समारोह में एनसीसी के कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस अवसर पर उप प्रबंधक जीयाराम यादव, अंजनी श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र, रवि प्रकाश सिंह, विंदू सिंह, अशोक मिश्र, सत्य प्रकाश सिंह, विनय ओझा, बृजभूषण यादव,राम प्रताप, बृजेश मिश्र, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, रमेश चन्द, सहित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा विश्वनाथ यादव ने किया ।

Related

जौनपुर 2002922491627678079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item