दारू पीकर वाहन चलाने वाले तीन लोगों का हुआ चलान
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_894.html
जौनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दसवे दिन सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसके तहत 27 वाहन चालकों का चालान हेलमेट न पहनने एवं सीटबेल्ट न पहनने वाले 09 वाहनों चालकों का चालान तथा अल्कोहल का प्रयोग करके वाहन चलाते समय 03 वाहन चालकों का चालान एवं बिना रेडियम पट्टी का प्रयोग के 03 वाहनों का चालान किया गया।
उक्त मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं समस्त प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे।
उक्त के साथ वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें एवं सुरक्षित रहे।