बारिश से जनजीवन प्रभावित, गेहूं की बुआई बाधित

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की भोर से ही बूंदाबांदी का दौर जारी हो गया था और दिन भर रुक-रुक कर कई बार बूदाबांदी होती रही।सुबह बारिश की वजह से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। निजी विद्यालयों की वैन में भी और दिनों की अपेक्षा कम बच्चे स्कूल जाते दिखे। बृहस्पतिवार को शादी का मूहूर्त होने के कारण सड़कों पर वाहनों की भीड़ थी लेकिन सड़कों को कीचड़ से लथपथ होने के कारण वे धीमी गति से चल रहे थे। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के फूलचंद प्रजापति के पुत्र की शादी थी सबेरे से ही वह खराब मौसम को लेकर चिंतित थे।ठंड बढ़ाने के साथ इस बारिश ने खेती किसानी पर असर डाला है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां किसान प्रसिद्ध नारायण सिंह खलिहान में पिटाई के लिए बकाया धान की फसल को दिखाते हुए कहते हैं कि धान का यह हाल है और गेहूं की बुआई तो चार श्रेणियों में बट गई है। बुआई के बाद जिनके खेतों में गेहूं अंकुरित हो गये हैं उनका तो ठीक है। जिन्होंने खेतों में पलेवा नहीं दिया था पिछले सप्ताह की बारिश की नमी से दो तीन दिन पहले बुआई किये हैं उन्हें डर है कि अगर बारिश बढ़ी तो उनके खेतों में गेहूं का अंकुरण ठीक से नहीं होगा। कुछ लोगों ने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बुआई को टाल दिया था उनकी बुआई बारिश के कारण दो चार दिनों के लिए रुक गई है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति उन किसानों की है जो खेतों में पलेवा देकर बुआई का इंतजार कर रहे थे उनकी बुआई में बहुत विलम्ब हो जायेगा। ऐसे किसानों को गेहूं की पिछेती किस्मों की बुआई करना उचित रहेगा। आज की बारिश से ईंट भट्ठों पर सूखने के लिए रखी गई कच्ची ईंटों को भी नुकसान पहुंचा है।

Related

जौनपुर 8743562760085240155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item