सरकार की दूरदर्शी योजनाओं से लोगो को बहुत लाभ हो रहा है : द्विवेदी

 जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत जाम और पोखरियापुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत बाकराबाद और इजरी, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत बंजारेपुर और पौनी, केराकत की ग्राम पंचायत टउवा और बंबावन, डोभी की ग्राम पंचायत अखईपुर और नरायनपुर, रामनगर की ग्राम पंचायत गोपालापुर और रनापुर, बरसठी की ग्राम पंचायत बैसहां और बारीगांव, मछलीशहर की ग्राम पंचायत मीरपुर उमरी और भटहर, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत नरायणडीह और सोहासा , महराजगंज की ग्राम पंचायत कंधीकला और लोहरियाव, बदलापुर के ग्राम पंचायत खानपुर और आहोपुर, सुईथाकला की ग्राम पंचायत देहरी और पलिया, शाहगंज की ग्राम पंचायत लेदरही और सबरहद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

               विकास खण्ड केराकत के ग्राम पंचायत बंबावन एवं विकास खण्ड डोभी की ग्राम पंचायत नारायणपुर में  सांसद मछलीशहर  बी0पी0 सरोज  की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  सांसद जी के समक्ष ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत पोखरियापुर विकास खण्ड सिकरारा में  राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी  की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और कहा कि आज सरकार की दूरदर्शी योजनाओं से लोगो को बहुत लाभ हो रहा है ।  
             विकास खण्ड सिकरारा के ग्राम पंचायत जाम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मा0 सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि  विगत नौ वर्ष के भीतर देश में जो परिवर्तन आया है, दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह प्रधानमंत्री के विकास योजनाओं के चलते ही संभव हो सका है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस मौके पर लाभार्थियों को आवास, किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  मा0 सांसद द्वारा महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बच्चों का अन्न प्राशन भी किया गया।
                कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया।
              ड्रोन से नैनो युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
                कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
              स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।

                विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बिशुनपुर गुजारा और रसुलपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत सेहमलपुर और तालामझवारा, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत अमरा और असवारा, केराकत की बेहडा और थानागद्दी, डोभी की ग्राम पंचायत विहरदर और मन्दूपुर, रामनगर की ग्राम पंचायत गोता और परेवा, बरसठी की ग्राम पंचायत दाउदपुर और घाटमपुर, मछलीशहर की ग्राम पंचायत करियांव और जरौना, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत सरायचौहान और छनेहता, महराजगंज की ग्राम पंचायत डन्डवा और पुरागम्भिरशाह, बदलापुर के ग्राम पंचायत कैथोरा और कुंधुआ, सुईथाकला की ग्राम पंचायत मयारी और रूधौली, शाहगंज की ग्राम पंचायत सुरीस और ताखा पश्चिम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related

जौनपुर 1407750300352306340

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item