आवारा पशुओं से किसान परेशान, रात भर जागकर फसलों की करते निगरानी

जौनपुर। सरकार जितना किसानों के लाभ के लिए सोच रही है उससे कही ज्यादा छुट्टा पशु किसानों के फसलों का भरपूर नुकसान करने में रात दिन जुटे हुए है, बक्शा विकास खण्ड क्षेत्र के शेखपुर, गौराकलां, बरजी, दोनई, शेखपुरा, कपूरपुर, गौराखुर्द, पिपरी, रेहणा सहित आदि गावों के किसान छुट्टा पशुओं से बहुत परेशान हो गये है, आवारा पशुओं से किसान इतना आजीज आ चुके है कि रात भर जागकर खेतों के फसलों की निगरानी करते रहते है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर उक्त गावँ निवासी वीरेंद्र सिंह, सन्तोष सिंह, रानू, पिंटू आदि किसानों ने बताया कि इतनी महंगाई में किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके हम लोग खेती-बारी करते है लेकिन जब फसल तैयार होने की स्थिति में होती है तो आवारा पशुओं से नही बच पाता जबकि सरकार बार-बार कहती है कि गावँ में छुट्टा पशु दिखाई दिये तो जिम्मेदार अधिकारी नपेगे, इतने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक ये आवाज नही सुनाई दे रही हैं। सरकार का यह आदेश हवा हवाई सावित हो रहा है,

किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करते हुए कहा है कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर इन्हें उचित स्थान पर भेजें जिससे किसानों को राहत मिल सके ।

Related

जौनपुर 6307523590703492157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item