व्यापार मण्डल का स्वर्ण जयन्ती वर्ष समारोह बरेली में होगा: दिनेश टण्डन

 

जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर हुई जहां उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह प्रत्येक जनपद में रथयात्रा और दीप महोत्सव के साथ पूरे वर्ष मनाया गया। इसी कड़ी में 23 व 24 दिसम्बर को बरेली में स्वर्ण जयंती वर्ष के परिप्रेक्ष्य में स्वर्ण जयंती भव्य समापन समारोह के साथ व्यापारी प्रशिक्षण शिविर व प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं। साथ में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना सहित तमाम राजनेता एवं व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के रूप—रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस समारोह में पूरे प्रदेश से सभी अध्यक्ष, महामंत्री तथा सम्मानित पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जौनपुर से भी सभी उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य आमंत्रित हैं। बैठक में रामकुमार साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज साहू, अनिल वर्मा, संतोष साहू, राकेश जायसवाल, अरविंद जायसवाल, विमल भोजवाल, बनवारी लाल साहू, डीके अग्रहरि, यशवंत साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने किया। अन्त में जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 4784481053486792517

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item