ऑडिशन में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

जौनपुर। गहना कोठी, यूनाइटेड ड्रीम्स इवेंट एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा डांस एण्ड फैशन फिएस्टा एक इवेंट “जौनपुर स्टाइल आइकन” के नाम से प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। आयोजित इवेंट का ग्रॅन्ड फीनाले 17 दिसम्बर को होना है। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा, डांस+सीजन 4 की रनरप वर्तिका झा, अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा, अभिनेता/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक केसरी आ रहे हैं। डांस कंपीटिशन जौनपुर स्टाइल आइकन ऑडिशन का आखिरी राउंड नगर एक होटल में हुआ। इसके पहले राउण्ड में कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 30 ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया। क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागियों ने स्पर्धा के जजों के सामने डांस एवं फैशन कैट वाक की प्रस्तुति दी। लखनऊ से प्रियंका बाजपेयी (मॉडेल प्रतिभागी लोगों के लिए) कलाविद- रविकान्त जायसवाल, बॉलीवुड फोटोग्राफर अंकित साहू, कलाकार डांस स्टूडियो निदेशक व कोरियोग्राफर राज सिंह चौधरी, यूनाइटेड ड्रीम्स इवेंट के रौनक गुप्ता जज की भूमिका निभायी। इस स्पर्धा के माध्यम से बच्चों के टैलेंट को बाहर लाना चाहते हैं। आयोजकों की सहायक टीम में हर्ष विश्वकर्मा, स्वयं जायसवाल, अभय साहू, कन्हैया केसरवानी, रितिक गुप्ता, शिवम, अर्पित आदि शामिल रहे।

Related

जौनपुर 828142528545333763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item