दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_830.html
नौपेड़वा(जौनपुर) क्षेत्र के एसएन कालेज ऑफ फॉर्मेसी लखौवा परिसर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेधावियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज परिसर में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्रा को ट्रस्ट संचालक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु चेक प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में खो-खो में महिला वर्ग बीफार्मा द्वितीय वर्ष की छात्राएं विजेता रही। कबड्डी में महिला वर्ग बीफार्मा चौथा वर्ष, बैडमिंटन में बीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्राएं विजेता रही। बालक वर्ग कबड्डी, क्रिकेट व खो-खो में बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र विजेता रहें। बीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा आस्था सिंह को सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर ट्रस्ट के संचालक कामता अग्रहरि द्वारा पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान कालेज के डायरेक्टर राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है खेल से मन मस्तिष्क का विकास होता है। इस दौरान विद्यालय के एचओडी स्वरूप जे चटर्जी, कोआडीनेटर हिमांशू पाल, चीफ प्रॉक्टर प्रतीक्षा मिश्रा, रोहित यादव, ज्योति वर्मा, अवन कुमार पाण्डेय, मंजरी सिंह, अभिनय सिंह, जितेन्द्र सिंह, हर्षिता सिंह, सपना, विशाल सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहें। विजेता टीम को डायरेक्टर राजकुमार अग्रहरि द्वारा ट्राफी व मेडल प्रदान किया गया। आभार संतोष अग्रहरि ने जताया।