कार दुर्घटना में घायल चौथे युवक की भी हुई मौत

सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के ताड़तला मोहल्ले में बीते 29 नवम्बर को कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी थी। उक्त हादसे मे 20 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार की देर रात घायल युवक की मौत हो गयी। ज्ञात हो कि उक्त कार दुर्घटना में कार की चपेट में आकर सेवा लाल 70 वर्ष निवासी ऊँचवापर, राजदेव 62 वर्ष निवासी बीघही, शहनवाज 26 पुत्र आफताब निवासी नैपुरा की मौके पर मौत हो गयी थी। जवाहर पाल पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया था।उसकी भी आज मौत हो गई। मृतक जवाहर पाल की माँ की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी। घर में छोटे—छोटे दो भाइयों का जिम्मा अब गरीब पिता पर आ गयी है। जवाहर मेहनत मजदूरी करके पिता की आर्थिक मदद करता था। अब उसकी मदद कौन करेगा।

Related

जौनपुर 6139785577382482147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item