सीएमओ ने केराकत अस्पताल का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_822.html
केराकत, जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने तहसील दिवस में शामिल होने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत का औचक निरीक्षण किया। स्टाफ नर्स सहित अन्य द्वारा नियत यूनिफॉर्म में न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल में यूनिफॉर्म पहन कर आने हेतु निर्देशित किया। अंतरंग रोगी विभाग (ओपीडी) में सर्जरी के लिए केवल एक मरीज के भर्ती होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही निर्देश दिया कि अस्पताल में आए मरीजों की काउंसलिंग करें तथा उन्हें प्रोत्साहित कर भर्ती करें। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जो संतोषजनक मिला।