खबर का असर: बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_800.html
नगर में अभी भी है आवारा पशुओं का खौफ
खेतासराय, जौनपुर। आवारा पशुओं की खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन। पोरई खुद व पोरई कला गाँव में आवारा पशुओं की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत गांव के विभिन्न जगहों से तीन आवारा पशुओं को पकड़कर मुडैला गौशाला में भिजवाया गया जिसमें एक सांड एक बछडा व एक गाय थी। इस अवसर पर पशुपालन विभाग की टीम व ब्लॉक की टीम मौजूद रही। वहीं नगर पंचायत खेतासराय कस्बा में अभियान न चलाए जाने से नगर वासियों ने नाराजगी जताई।