ब्लाकस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सुइथाकला, जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा स्थानीय विकास खण्ड स्थित सारीजहांगीर पट्टी के खेल मैदान पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के संयोजन में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान राम सकल वर्मा एवं जे.ई.एम.आई. राम नगीना शर्मा ने संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। क्रीडा प्रतियोगिता में विकास खण्ड के कई गांवों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में शुभम विश्वकर्मा, सैफ, मो. फरहान व जूनियर बालिका वर्ग में नैना, बेबी, मुस्कान एवं 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से यश, मो. आदिल, अनिक विश्वकर्मा एवं बालिका वर्ग में अनुष्का, आंचल, गुड़िया पाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शेजल पाण्डेय, समैया शेख एवं महक विश्वकर्मा विजयी रही। सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सोनू, शिवशंकर, सुरजीत तथा 800 मीटर दौड़ में सोनू, हिमांशु, कुनाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में डेहरी व बालीबाल में जहरूद्दीनपुर की टीम विजयी रही।
निर्णायक की भूमिका में ब्यायाम प्रशिक्षक मनोज यादव रहे। समापन अवसर के मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने आगन्तुकों को सम्मानित कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश दूबे, वरिष्ठ पत्रकार/शिक्षक राजेश चौबे, हरि प्रकाश शुक्ल, सुनील कुमार, दिनेश चतुर्वेदी, लवकुश यादव, आनन्द यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2805974784675859577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item