जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने चन्दौली में लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_784.html
जौनपुर। अन्तर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता चंदौली जिले में सम्पन्न हुआ जिसमें जौनपुर के ताइक्वांडो एसोसिएशन के बालक एवं बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने भार वर्ग में जोर आजमाइश किया। प्रतियोगिता में जौनपुर के आकाश यादव, शिवांगी बिन्द, हर्षित यादव, अंकित यादव, अर्थ यादव, वैष्णवी मौर्य, तेजस्विनी मौर्य, ताज मोहम्मद, सुमित राय, वैभव यादव ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बता दें कि प्रतियोगिता में सौम्या चौधरी, आयुषी मौर्य, शिवम प्रजापति, राहुल निषाद, शिवम बिन्द, हर्षित यादव, आयुषी अग्रहरि, शशांक सिंह, आदर्श कुमार, अतीक अजमल खान, प्रांजल मिश्रा, शिवानी मिश्रा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया तो वर्षा भारती, फरहत खान, आदर्श मिश्रा, कार्तिक यादव, आलोक सोनी, सुशील मिश्रा, प्रशांत तिवारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 152 अंक प्राप्त करके गाजीपुर तीसरे, 252 अंक प्राप्त कर जौनपुर दूसरे तथा 263 अंक प्राप्त करके चंदौली ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। जौनपुर टीम कोच मनोज कुमार, अश्वनी शुक्ला, शिवानी शुक्ला, संजय पाल, अमन डबगरवाल आदि ने अपनी टीम को जीत की बधाई दिया। वहीं टीम मैनेजर शिवाली सिंह ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अरविन्द सिंह ने द्वितीय स्थान आने पर खुशी की इजहार किया। साथ ही अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया।