मुंगरा में अतिक्रमणकारियों के ऊपर गरजा बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_78.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में सड़क की पटरियों और सड़क तक लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गयी। बताते हैं कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लोगों द्वारा नगर पालिका की नालियों के ऊपर और पटरियों पर तमाम अस्थाई और स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था जिसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने स्वयं लोगों से अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी भी जारी किया था।निर्धारित समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद जब लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नगर पालिका परिषद द्वारा बुलडोजर के माध्यम से लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण हटाने के अभियान में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञान प्रकाश, लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा समेत नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।