महान हस्तियों के जन्मदिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_760.html
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहा के पास स्थित एक निजी अस्पताल में मदन गोपाल मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस मौके पर नि:शुल्क जांच करते हुये डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का नि:शुल्क शुगर, बीपी एवं एचबी की जांच की गई। साथ ही 100 मरीजों की दमा एवं सास फूलने की जांच की गई। इसी क्रम में मालवीय एवं वाजपेयी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर डा. हर्ष विक्रम सिंह प्रबंधक देव हॉस्पिटल, श्रवण यादव, अरुण सिंह, प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, आकाश, विक्रम, अभिषेक, विक्रम, अभिषेक विक्रम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।