सौम्या व भागीरथी का बिहार टीजीटी में हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_726.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत गोन्दालपुर की सौम्या यादव पुत्री राघवेंद्र यादव तथा उमरी खुर्द निवासी भागीरथी निषाद पुत्र रूद्रपाल निषाद का बिहार बीपीएससी के टीजीटी में शिक्षक पद पर चयन हो गया। खबर लगते ही क्षेत्रीय लोगों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। ग्रामीणों व परिजनों में खुशी का माहौल रहा जिन्होंने उपरोक्त दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद पाल, ग्राम प्रधान राकेश बिंद, संग्राम निषाद, मनोज जायसवाल, विरेंद्र उपाध्याय सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।