घर-घर वितरण को तैयार श्री राम जन्मभूमि का पूजित अक्षत
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि यह पूजित अक्षत जिले के सभी गांवों, कस्बों, मोहल्लों में विहिप, संघ एवम विचार परिवार के द्वारा जिला अभियान प्रमुख विमल सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक हिंदू परिवारों में निमंत्रण पत्र के साथ पहुंचाया जाएगा, इसके लिए सभी गांवों में रामभक्तों की अभियान टोली बनाई जा रही है।
विहिप के जिलाध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि अक्षत वितरण की जागरूकता हेतु एक बड़ी कलश यात्रा 31 दिसंबर को नगर के सद्भावना पुल से शहर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी।
इस महान अभियान का हिस्सा बनने के लिए 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के सभी मंदिरों पर सुबह 11:00 बजे सभी हिंदू परिवार मिलकर बड़ी संख्या में वहां हरि कीर्तन करें, पूजा पाठ करें, प्रसाद वितरण करें एवं शाम को घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं। अभियान के पालक विहिप के विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद हमें यह सौभाग्य मिला है कि हम श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर बनता हुआ देख रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संयोजक आशुतोष सिंह, जिला समरसता प्रमुख उमेश शर्मा, मनीष सेठ,हरेराम केशरवानी , अनिल सोनी नटखट , विष्णु ठठेरा, दीपक गुप्ता, सुमित साहू, स्वराम शर्मा, आकाश मैक, आलोक सेठ, पोलू निषाद, किशन ,अमित अग्रहरि व अन्य कार्यकर्तागण बड़े उत्साह के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए कार्य में सह भागिता प्रदान किया।