फांसी के फंदे पर पिता लटका, बेटा अचेत एवं परिवार में मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_713.html
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंसिया (घटमापुर) गांव में वृद्ध की फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव। परिजनों में मचा कोहराम। घटना बना चर्चा का विषय। बता दें कि राम किशुन बिन्द 65 वर्ष ने आज रात अपने घर से दूर पाहि पर बल्ली के सहारे फाँसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। बड़े बेटे फूलचंद व उनके छोटे भाई विजय कल मुम्बई जा रहे थे। जब ट्रेन पर जगह नहीं मिली तो वह वापस नैनी स्टेशन से घर लौट आए। फिर फूलचन्द अपने पिता से मिलने पाही पर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। जब वह दरवाजा काफी पीटने के बाद भी नहीं खुला तो वह पत्रा उठाकर देखा तो राम किशुन फाँसी पर लटक रहे थे। उनकी मौत हो चुकी थी जिसे देखने के बाद फूलचंद ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। लोग चीखते—चिल्लाते मौके पर आये। धीरे—धीरे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को रस्सी से उतारी और शव बाहर निकलवाई तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बताते चलें कि राम किशुन के 10 बच्चे थे जिनमें 6 बेटे व 4 बेटियां हैं। वहीं मृतक की पत्नी 2010 में ही गुजर चुकी थी। बेटे में फूलचंद, धर्मराज, बरसातू, अजय कुमार, विजय कुमार, अजित यह छः बेटे हैं जिनमें 5 बेटे व 3 बेटियों की शादी हो चुकी हैं। एक छोटे बेटे और एक छोटी बेटी की शादी अभी तक नहीं हुई है।