बैंक प्रबंधक का किया गया सम्मान
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_679.html
जौनपुर। रविवार को सिपाह में एक होटल में वरिष्ठ प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कर्यालय जौनपुर के रत्नाकर दूबे की सम्मान समारोह में विदाई की गई।सम्मान समारोह में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दूबे के कार्यकाल की सराहना की गई।श्री दुबे 37 वर्ष के सफल कार्यकाल में एक मिशाल प्रस्तुत की है,ये ऑफिसर्स एसोसिएशन (अरेबिया)के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए बैंक कर्मचारियों के हितों केलिए सदैव संघर्ष किया।श्री दुबे कैशियर के पद पर गोमती ग्रामीण बैंक जौनपुर से नौकरी की शुरुवात करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक पद पर कार्य करते हुए ईमानदारी व निष्ठा से कार्यकाल को पूर्ण किया।बैंक के कार्यालय सहायक श्रीप्रकाश मिश्र को भी सम्मान पूर्वक विदाई की गई।सम्मान समारोह में बैंक के अश्वनी श्रीवास्तव,एच बी मौर्य,पी के चौरसिया, खुर्सीद, पूर्व माध्यमिक संघ मंडल अध्यक्ष, डॉ सन्तोष तिवारी, महेंद्र शंकर पांडेय अधिवक्ता,रघुननंदन दुबे,प्रभाकर दुबे,प्रवीण,चंचल,पूनम दुबे,शैलकुमारी,संध्या,दुर्गावती,आदि उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद ने किया।