दस अपराधियों ने अपराध जगत से किया हाय तौबा, बोले साहब अब नही करूंगा जुर्म

जौनपुर। जिले के बरसठी थाने के दस हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध जगत से हाय तौबा कर लिया  है। शनिवार को सभी हिस्ट्रीशीटर एक साथ हाथ में गुण्डागर्दी न करने के लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचकर लिखित शपथ पत्र भी दिया। थानेदार अपराधियों के बातो से संतुष्ट होकर सभी को घर वापस भेज दिया। एक साथ भारी संख्या में अपराधियों द्वारा अपराध जगत से नाता तोड़ने की खबर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। 

सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से ही पुलिस अपराधियों पर कहर बरसा रही है। आये दिन बदमाश पुलिस की गोलियों के शिकार होकर दिव्यांग हो रहे है। बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा ने थाने के हिस्ट्रीशीटरो को एसपी डा0 अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दिया। एसपी की मंशा को भांगकर थाने दस हिस्ट्रीशीटरो ने अपराध जगत से नाता तोड़ने में ही भलाई समझा।

 शनिवार को थाने के हिस्ट्रीशीटर 1. अशोक कुमार मिश्रा निवासी निगोह 2. दिनेश कुमार यादव निवासी राजापुर थाना 3. सुबाष पुत्र स्व0 राजबली निवासी दतांव 4. मुन्ना पुत्र स्व0 हवलदार निवासी बारीगांव 5. रमई पुत्र स्व0 झुलई निवासी निगोह 6. उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलिकरन निवासी भदरांव 7. शिवप्रकाश उर्फ करिया निवासी दतांव 8. दशरथ सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी गनेशपुर 9. रूपचन्द यादव पुत्र राम सूरत यादव निवासी पल्टूपुर 10. सुधाकर सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी महमूदपुर बडेरी ने अपने हाथ में भविष्य में अपराध न करने की लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचकर लिखित शपथ पर दिया। थानाध्यक्ष ने सभी को पुनः समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। 


Related

जौनपुर 7354318103246951297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item