तहसील के सामने घण्टों लग रहे जाम

प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह, पैदल चलना तक हो जाता है मुश्किल

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के सामने प्रतिदिन जाम लगना आम बात हो गई है जबकि तहसील में ही प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्राधिकार और उपजिलाधिकारी बैठते हैं। मंगलवार को लगभग 2 घंटे तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही जिसमें स्कूल बच्चों से भरी बस भी फंसी हुई थी जिसके अंदर बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे। तहसील गेट के सामने से लेकर सब्जी मंडी तक लगभग 200 मीटर की दूरी में दो दर्जन से अधिक ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा जमा रखा है। कुछ दुकानदारों ने अपने तख्ते बढ़ाकर सड़क पर रखे हैं और उनकी आधी दुकानदारी वहीं से चल रही है जिसके कारण रोज कई घंटे तक जाम लगना आम बात हो गई है।
देखा गया कि मंगलवार को जाम में फंसे उपजिलाधिकारी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तो किसी तरह जाम से निकालकर गाड़ी पास करा दिया लेकिन बाकी लोग घंटे तक वहीं जाम में फंसे रहे। स्थानीय प्रशासन दो-चार महीने में एक बार पूरे सदल‌बल के साथ निकलता है और सड़क किनारे अतिक्रमण को हटवा देता है लेकिन अतिक्रमणकर्ता यह जानते हैं कि यह साल-छह महीने में होने वाली एक बार की कार्यवाही है और इसलिए वह बेखौफ दूसरे दिन पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं। लोगों ने मांग किया कि स्थानीय प्रशासन को जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

Related

जौनपुर 8954617896107765380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item