राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता हेतु जनपदीय प्रतियोगिता में प्रीति श्रीवास्तव हुई चयनित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_594.html
जौनपुर। एससीईआरटी लखनऊ अध्यापकों की क्षमता संवर्धन और कक्षा कक्ष में गुणवत्ता युक्त प्रदर्शन हेतु समय-समय पर अध्यापकों की विभिन्न विधाओं पर प्रतियोगिताएं करता रहता है इसी क्रम में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आईसीटी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों को आईसीटी से संबंधित 13 बिंदुओं पर अपना प्रस्तुतीकरण देना था, बक्सा ब्लॉक से श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी शिक्षकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तथा जजेज पैनल ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
प्रीति श्रीवास्तव सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर चयनित हुई। अब राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। डायट प्रवक्ता श्री नीरजमणि , अश्विनी पांडेय ,चंद्रशेखर, खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय भान कुशवाहा, एसआरजी माध्यमिक शिक्षा अनिता कुमारी रत्ना,अनुराग सिंह, ज्योति मिश्रा, श्यामिनी सिंह, आदर्श कुमारी, पूजा मालवीय, के के मौर्य ,समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी बधाई व शुभकामना दी है ।