आनलाइन आवेदन के लिये डीएम ने जारी कर दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_59.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि शासनादेश के अन्तर्गत ईंट भट्ठा सत्र 2023-24 में ईंट भट्ठों के संचालन पर विनियमन शुल्क को गत सत्र 2022-23 में देय विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए ईट भट्ठा सत्र 2023-24 (01.10.2023 से 30.09.2023 तक) ऑनलाईन आवेदन पत्र के माध्यम से जमा कराये जाने के निर्देश हैं। उक्त के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया था कि जो ईंट भट्ठा स्वामी 30 नवम्बर तक देय विनियमन शुल्क जमा नही करते हैं, उनके द्वारा ईट भट्ठा संचालन हेतु किये जा रहे मिट्टी खनन करने के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ उनसे 1 अक्टूबर की तिथि से निर्धारित ब्याज ऑकलित कराकर विनियमन शुल्क जमा कराया जायेगा।शासनादेश के अनुसार 1 दिसम्बर से ब्याज सहित विनियमन शुल्क जमा कराया जा रहा है। ईट भट्ठा सत्र 2023-2024 के लिए ऑनलाइन अग्रिम रूप से बिना विनियमन शुल्क जमा किये ईंट मिट्टी खनन कार्य करने वाले ईंट भट्ठा स्वामियों के विरूद्व विशेष गहन अभियान चलाया जायेगा। यदि जॉच कार्यवाही के दौरान बिना विनियमन शुल्क जमा मिट्टी खनन करके ईट भट्ठा संचालन के विरू़द्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये ईंट भट्ठा स्वामी स्वंय जिम्मेदार/उत्तरदायी होंगे।