बच्चो की प्रतिभा को देखकर सीडीओ को याद आया अपने छात्र जीवन के दिन
जौनपुर : जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि के द्वारा इस प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा को देखकर मुझे अपने पढ़ाई के दिन याद आ गए ,आप में से ही कोई इसी तरीके से वैज्ञानिक या चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित कर सकता है, उन्होंने जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक विपनेश श्रीवास्तव से कहा कि इन सब छात्रों को अगर इनके मॉडल में कुछ नया करने के लिए इन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है तो मुझे बताएं मैं अपने स्तर से उन्हें उनकी मदद करने का प्रयास करूंगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया और उन्होंने कहा कि जो छात्र आज अगर असफल हुए हैं या शीर्ष स्थान नहीं प्राप्त किए हैं वह निराश न हो आगे की अन्य प्रतियोगिताओं में अपने में सुधार करें और आगे प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का और बेहतर प्रयास करें ।प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं की इस अच्छे कार्य के लिए उन्हें बधाई दिया और अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कि सभी अपने व्यस्ततम कार्यों से समय निकालकर इस कार्यक्रम में पहुंचेऔर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किये। इसके लिए