गोद लिये गांवों के टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी संस्था ने वितरित किया न्यूट्रीशनल किट

बद्लापुर, जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान एवं टीवी रोगियों के लिए निरन्तर कार्यरत  सामाजिक संस्था ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में मंगलवार को संस्था द्वारा गोद लिये 104 टीवी रोगियों को न्यूट्रीशनल किट का वितरण किया। इस मौक पर संस्था प्रमुख डा. अंजू सिंह ने बताया कि जुलाई माह में संस्था द्वारा गोद लिये सभी 104 टीबी रोगियों में 90 प्रतिशत की दवा खत्म हो गई है और वह पूर्णतया स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बिहार में भी टीवी रोगियों को निरंतर पोषाहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया। उन्होंने सभी टीबी रोगियों को स्वस्थ होने के लिए शुभकामना दिया। साथ ही हम होंगे कामयाब और टीबी हारेगा देश जीतेगा जैसे स्लोगन गाकर सभी का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने संस्था प्रमुख को टीवी मरीजों के लिए किया जा रहे कार्यों के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर तरुण कुमार, कविता गुप्ता, डा. मुन्ना पांडेय, रमाशंकर बिंद, भ्रमण यादव, अनिल शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4529716566500700038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item