शिक्षक को घेर सरे आम बदमाशों ने की पिटाई
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_570.html
जौनपुर। लाइन बजार थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी 40 वर्षीय सूर्य कान्त यादव की विद्यालय जाते वक्त रास्ते में मुंह बाधे अज्ञात बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे अपने विद्यालय नेहरू इण्टर कालेज कुवर्दा जा रहा था कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुवर्दा चौराहे पर विद्यालय से 100 मीटर पहले पहुंचे ही थे कि मुंह बाधे चार पांच की संख्या में खड़े बदमाशों ने लाठी डण्डा से हमला कर दिया । यह देख आस-पास के लोग दौड़े। लोगों को आता देख बदमाश भागे । घायल शिक्षक को लोंगो ने उठाया । विद्यालय जा रहे छात्र भी मौके पहुंच गये। अपने शिक्षक का पहचान अंग्रेजी के शिक्षक होने की बात बताई ।
सूचना पर पहुंची लाइन बजार की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल शिक्षक को अस्पताल ले गयी । पुलिस की पूछताछ में कुछ छात्रों ने बादमाशों की पहचान भी बता दी है ।