ट्रैक्टर की ट्राली चुराकर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत खलीलपुर गांव से ट्रैक्टर की ट्राली चुराकर  भाग रहे चालक समेत दो युवक को ग्रामीणों ने घेर करके पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस थाने लाकर पूछताछ में जुटी।

जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत खलीलपुर गांव निवासी इंद्रजीत सिंह की घर से 200 मीटर दूर इटौरी कयार नहर के किनारे सिंह बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रविवार देर रात दुकान बंद करके ट्रैक्टर से टाली निकालकर ट्रैक्टर लेकर घर चले गए और खाना खाकर सो गये। रात करीब 12 बजे दो युवक ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास से ट्राली को जोड़कर बत्ती बंद करके भागने लगे तभी गांव के कुछ लोगों की आवाज से नींद खुल गई जिन्होंने बत्ती बंद करके जा रहे ट्रैक्टर को देखा तो चोरी की शंका होने लगी। दुकान पर ट्राली न होने पर दुकानदार को फोन कर सूचना दिया। दुकान पर पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्राली नदारत थी जिस पर उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन बाइक से पीछा किये जो 5 किलोमीटर दूर अतरही मोड़ के पास भाग रहे ट्रैक्टर को घेर करके पकड़ लिये। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ट्रैक्टर चालक एक अन्य को थाने लाई। एक ने अपना नाम लक्ष्मण बिन्द पुत्र बहावन बिन्द निवासी हडही सरायख्वाजा और दूसरे ने सूरज बनवासी पुत्र रामदास बनवासी निवासी रेहारी थाना चंदवक बताया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि दोनों युवक को से पूछताछ की जा रही है।

Related

जौनपुर 9172591682646662326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item