ओमेगा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई ने कराया प्रशिक्षण कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_56.html
जौनपुर। ओमेगा पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) के प्रांगण में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत उत्कृष्टता केंद्र प्रयागराज द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन मनु भट्ट एवं शशांक शेखर पाठक ने "क्लास रूम मैनेजमेंट" पर दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया। इस मौके पर विद्यालय के 24 शिक्षकों के साथ ही ग्रीन वैली स्कूल लमही वाराणसी के 16 एवं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सरायमीर आजमगढ़ के 19 लोगों सहित कुल 59 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वहीं एक शिक्षिका अनुपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने दोनों ट्रेनर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए इस ट्रेनिंग की आवश्यकता एवं विशेषता पर प्रकाश डाला। ट्रेनिंग के उपरांत सभी शिक्षकों ने दो दिन में बहुत कुछ नया सीखने की बात कही। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।