भाकियू ने प्रशासन को दिया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_555.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन जौनपुर द्वारा किसानों, मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर स्थानीय तहसील परिसर उपाध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में पंचायत की किया जिसका संचालन राम आसरे गौतम ब्लॉक अध्यक्ष बरसठी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव राजनाथ यादव उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा ने कहा कि जब तक एम.एस.पी. की गारंटी कानून नहीं बनेगा तब तक बिजली बिल जमा नहीं किया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों, गरीबों एवं मजदूरों को 300 यूनिट बिजली फ्री नि:शुल्क में दिया जाएगा। अन्य 11 मांगों को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को लिखित रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।