जरूरतमन्दों की सेवा सबसे बड़ी समाजसेवा: कन्हैया लाल
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_53.html
जौनपुर। जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी समाजसेवा है। उक्त विचार समाजसेविका कलावती पत्नी स्व बुधिराज भगवन्ता यादव की स्मृति में कम्बल वितरण समारोह में समाजवादी छात्रसभा गुजरात प्रदेश के महासचिव कन्हैया लाल यादव ने व्यक्त किया। जनपद के विकास खण्ड सुजानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गहरपारा, पत्रालय घुरीपुर में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजक जौनपुर जिले के मूल निवासी गुजरात राज्य के कच्छ गांधीधाम के जाने-माने समाजसेवी उद्योगपति बाबू हेमचंद यादव रहे। इस अवसर पर दिनेश सिंह, पूर्व प्रधान कैलाश यादव, विजय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान किशन यादव, नन्द लाल यादव सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।