कलेक्ट्रेट अभिलेखागार से नहीं भेजी जा रहीं पत्रावलियां, अधिवक्ता व वादकारी परेशान
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_47.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील से किसी कारणवश खारिज कर दी गई। पत्रावलियों को पुनः जीवित करने के लिए वादकारी के कहने पर अधिवक्ता मांग पत्र देकर उसे रिकॉर्ड रूम से वापस मंगवाते हैं। मुकदमे की पत्रावली को वापस से रिस्टोर करने के लिए तजबीजसानी प्रार्थना पत्र दिया जाता है और मांग पत्र के जरिए फाइलों को पुनः न्यायालय में तलब किया जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरि नायक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि वह बीते 6 महीने से परेशान हैं। मांग पत्र भेजने के बावजूद कलेक्ट्रेट अभिलेखागार से फाइल तहसील न्यायालय मछलीशहर वापस नहीं भेजी गई। संपन्न तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट अभिलेखागार का पूरा कार्यभार नवल कुमार नामक एक प्राइवेट व्यक्ति देखता है। उक्त व्यक्ति की कार्यशैली के कारण सैकड़ों वादकारी और उनके साथ अधिवक्ता भी परेशान है।