अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_453.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का अयोजन हुआ जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन विशेष शिक्षक प्रमोद सैनी ने किया। बीआरसी सुजानगंज से आए रिसोर्स परामर्श के रुप में विशेष शिक्षक अमर बहादुर पटेल ने सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में बताया। साथ ही कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्टाइपेंड में 2000 हजार, स्कर्ट में 6000 हजार रुपया साल आता है। हर साल कैम्प लगाकर निःशुल्क उपकरण वितरण किया जाता है। मेडिकल एसिसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमें दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विकास खण्ड में 3 विशेष शिक्षक इन दिव्यांग बच्चों को देखने के लिए नियुक्त किए गए हैं। साथ ही जो भी जानकारी चाहिए, इनसे सम्पर्क करें। इसी क्रम में तीनों विशेष शिक्षक का मोबाइल नम्बर सभी अभिभावक को दिया गया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक प्रियंक द्विवेदी, भानु प्रकाश सिंह, शिक्षक संकुल, राजेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अशोक यादव, समस्त शिक्षक संकुल, एआरपी सत्य नारायण, बीआरसी स्टॉप अवनीश उपाध्याय, आलोक सिंह, सरफराज, पंकज चौहान, शोभनाथ गुप्ता, नरेन्द्र पटेल सहित तमाम दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।