कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर में गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की मनाई गई जयंती

 जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस  के अवसर पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती को बच्चों के साथ मनाया गया ।गणित अध्यापक इंदु प्रकाश यादव ने बच्चों को गणित  के विद्वान रामानुज जी द्वारा किए गए योगदान के बारे में बताया  ।   प्रत्येक वर्ष  22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में महान गणितज्ञ का जन्मदिन मनाया जाता है। गणित के बिना जीवन में कुछ संभव नहीं है। सारा खेल नंबर से जुड़ा है। गणित में कोई औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने के बावजूद रामानुज जी ने अपनी छोटी सी जीवन में इस अनुशासन में प्रभावशाली योगदान दिया। 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति का ज्ञान प्राप्त किया और बिना किसी मदद की उन्होंने अपने प्रमेय और विचार प्रस्तुत किये।उनके द्वारा संख्या सिद्धांत , गणितीय विश्लेषण , अनंत श्रृंखला पर विस्तृत जानकारी दी गई। वह  गणित विषय के अलावा और किसी विषय में रुचि नहीं रखते थे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका वैदेही सखी, सहायक अध्यापक मनभावती वर्मा , मधुलता यादव सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6226188365348415712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item