डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_419.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा इंलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझानिया मुफ्तीगंज पर बने बूथ संख्या 02, प्राथमिक विद्यालय हनुहाडीह में बने बूथ संख्या 04 , इंग्लिश मीडियम पी एस रामपुर मुफ्तीगंज पर बने बूथ संख्या 03, मॉडल इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट स्कूल अहन मुफ्तीगंज पर बने बूथ संख्या 62 व 63 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से प्राप्त हुए फॉर्मो की जानकारी ली और निर्देश दिया कि जितने भी फॉर्म प्राप्त हुए है उन्हें ऑनलाइन करा दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिला मतदाता एवं 18-19 वर्ष से ऊपर के युवाओं/युवतियों मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का कार्य करें और जिन जिन का फॉर्म नहीं आया है फार्म प्राप्त कर उसे अपलोड कराए।
इंलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझानिया मुफ्तीगंज में आंगनबाड़ी का नया भवन बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील में बने खाने की जांच भी की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा व सभी बीएलओ उपस्थित रहे।