घर घर पहुंचेगा श्रीराम जन्मभूमि अक्षत
इसी क्रम में आज विभाग अध्यक्ष काशी प्रान्त उदय राज सिंह एवं विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह जी ने अयोध्या से जौनपुर जिले में वितरण के लिए प्राप्त अक्षत को कलश में रख कर जिले के मध्य स्थित किरारवीर बाबा मंदिर के पुजारी जी को सौंप कर जनता के दर्शन पूजन के लिए अक्षत कलश को मंदिर में स्थापित कराया गया, जहां आम जन मानस उक्त अक्षत का दर्शन पूजन कर सकेंगे।
जिलाध्यक्ष विमल सिंह जी ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को बैठक कर के उक्त अक्षत को जिले के समस्त प्रखंडों में भेजा जाएगा जहां विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगामी 1 जनवरी 24 से अक्षत घर घर वितरण के लिए प्राप्त होगा , तदोपरान्त 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोग अपने अपने घर,गली मोहल्ले में स्थित मंदिरों में दीपक जलाकर श्रीराम कीर्तन पूजन कर आरती करेगें।
उक्त अवसर पर जिला मंत्री आशीष मिश्रा,जिला प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह जानकारी सुनील शर्मा जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् जौनपुर,काशी प्रान्त ने दी है।