राजन बने असिस्टेंट प्रोफेसर
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_399.html
जौनपुर। जनपद के ग्राम गोपालापुर, केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले डॉ० राजन मौर्य का दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर चयन हुआ है। इनकी स्नातक की शिक्षा भूगोल विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तथा परास्नातक एवं पीएचडी दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। इनके पिता रामजीत मौर्य हाल ही में उप जिलाधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शाहगंज, चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल मरियाहुं, जौनपुर, इंटरमीडिएट उदय प्रताप इंटर कॉलेज वाराणसी, स्नातक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, प्रस्नातक एवं डॉक्टरेट भूगोल विभाग, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की है। डॉ० राजन मौर्य के चयन होने की खबर से परिवार के लोगों में खुशी है। ईष्ट मित्र और शुभचिंतकों ने चयन होने की खबर मिलने पर बधाइयां दिया। मूल निवासी आजमगढ़ के देवगांव के हैं।